मधेपुरा, जुलाई 6 -- चौसा, निज संवाददाता। पचास हजार का इनामी कुख्यात बदमाश को शुक्रवार की देर रात पटना से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश चौसा थाना अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत की धुरिया गोठ बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ चौसा और पुरैनी थाना में हत्या सहित कई संगीन मामला दर्ज है। शनिवार को चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि एसटीएफ और चौसा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पटना से कुख्यात बदमाश रसलपुर धुरिया पंचायत की धुरिया गोठ निवासी आदित्य कुमार उर्फ बबला यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ बीते 2 दिसंबर 2024 को गांधी हाई स्कूल अरजपुर के पास हुई पुरैनी थाना क्षेत्र के कार चालक हत्या का नामजद आरोपी था। उन्होंने बताया कि करीब 5 महीने पूर्व पुरैनी थाना क्षेत्र के...