मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ/किठौर किठौर के ग्राम भड़ौली में बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की हत्या में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी बदमाश को पुलिस आठ दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की पांच टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। शनिवार को आरोपी पर जानलेवा हमले का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। किठौर थाने में आरोपी रोबिन और उसके साथी विनीत, राहुल के खिलाफ गैंग पंजीकृत कर सूचीबद्ध किया गया है। भड़ौली निवासी कृष्ण ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया 27 सितंबर को रॉबिन ने उसके भाई ग्राम प्रधान पति सतीश और भतीजे अंकित के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। रॉबिन हाथ में पिस्टल लेकर सतीश के घर पहुंचा और यहां मौजूद प्रधान पति की पुत्रवधू पूजा पत्नी अंकित को धमकी दी कि प्रमोद को खत्म कर दिया, अब तेरे पति अंकित को भी खत्म कर दूंगा। फायरिंग में अंकित की पत्नी प...