हमीरपुर, जून 21 -- बिवांर, संवाददाता। मुस्करा विकास क्षेत्र में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को पास के दूसरे विद्यालयों में मर्ज करने के साथ ही शिक्षक व छात्रों के दूसरे विद्यालय में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें ब्लाकों से कम संख्या वाले स्कूलों की सूची मांगने पर मुस्करा के 10 विद्यालयों की सूची भेजी गई है। मुस्करा विकास क्षेत्र में 50 से कम छात्र संख्या के 10 विद्यालयों की रिपोर्ट खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर ने बीएसए को भेजी है। जिसमें एनपीएस भिटारी, पीएस मोहनपुरवा, यूपीएस शिवनी, जीयूपीएस खडेही लोधन, पीएस पाण्डेय का डेरा, यूपीएस एंझी कंपोजिट, जीपीएस लोदीपुर निवादा, पीएस शिवनी, यूपीएस खड़ेही लोधन, पीएस बहदीन अझपुरा में छात्रों की संख्या कम होने पर इन्हें एक किमी के दायरे में पड़ने वाले पास के विद्यालयों में मर्ज किय...