देहरादून, मई 14 -- सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान मोहकमपुर में बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हुए समारोह में संस्थान के पूर्व निदेशक और सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. एमओ गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डॉ. एमओ गर्ग ने अपने प्रेरक उद्बोधन में अनुसंधान-विकसित भारत के सशक्तिकरण के लिए अनुसंधान कार्य का वाणिज्यिक उत्पाद में रूपांतरण विषय पर कहा कि संकल्पना से व्यावसायीकरण तक की प्रौद्योगिकी विकास यात्रा में देश ने लंबा सफर तय कर लिया है। सीएसआईआर-आईआईपी 50 से अधिक प्रौद्योगिकियों के व्यवसायीकरण में सफल रहा है तथा आने वाले समय में ऊर्जा और पेट्रोरसायन के क्षेत्र में और नई प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण की उत्कृष्ट क्षमता रखता है। सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक डॉ. एचएस बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिक...