सहरसा, अगस्त 5 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के पहचान, चिन्हिीकरण एवं उन्हें सहाय्य उपकरण प्रदान करने हेतु दो दिवसीय पहचान एवं चिन्हीकरण का आयोजन स्थानीय प्राथमिक विद्यालय, जेल कॉलनी में आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित कैम्प में डॉ रंजीत कुमार मिश्रा (ऑर्थो), डॉ नेहा कुमारी (एंट), डॉ मशरूर आलम (आई स्पेशलिस्ट) चिकित्सीय दल ने एक सौ से अधिक बच्चों की जांच की। उनका सहयोग सभी प्रखंडों के चिकित्सा विभाग के डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों द्वारा किया गया। 27 श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, 4 रोलेटर, 4 वॉकर, 9 ट्राई साईकिल, 1 छोटा क्रन्च, एमआर कित, 5 बच्चों के बीच वितरित किये गये। बच्चों इन सहाय्य उपकरण पाकर बच्चों के आँखों में आ...