शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- अल्हागंज, संवाददाता। सामरिक व यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण एनएच730C राष्ट्रीय राजमार्ग पर अल्हागंज क्षेत्र में स्थित रामगंगा सेतु की जर्जर हालत यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। रामगंगा सेतु पर जॉइंट गार्डर के बीच एक बार फिर दरारे नजर आने लगी है जिससे हादसों की आंशका प्रबल होती जा रही है। जॉइंट गर्डरों के बीच दरारों के साथ गड्ढे भी उजगार हो गए है। राष्ट्रीय राजमार्ग जो पूर्व में भिंड-लिपुलेख मार्ग के नाम से जाना जाता था आज राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने के बाबजूद खस्ताहाल स्थिति से गुजर रहा है जबकि अभी हाल ही में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया गया। पूर्व राज्य मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य कुछ माह पूर्व ही किया गया था। जानकारी के मुताबिक इस राजमार्ग व रामगंगा सेतु से प्रतिदिन हजारो की संख्या में वाहनों का आवाग...