भदोही, जनवरी 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर के 11 वार्डों में करीब 50 लाख से सीसी रोड और इंटरलाकिंग के कार्य होंगे। 15वें वित्त के नगर पंचायत को 50 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार से 25-25 लाख रुपये दी जाएगी। इसमें से एक सप्ताह पहले 25 लाख रुपये की पहली किस्त आ गई है। इससे नगर के 11 वार्डों में सात सीसी रोड, आठ इंटरलाॅकिंग सड़क सहित विभिन्न कार्य कराएं जाएंगे। इसके अलावा 100 स्ट्रीट लाइट का क्रय किया जाएगा। लाइट को नगर के सभी वार्डों में लगाया जाएगा। इससेे प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त होगी, जो बजट बचेगा। उसके पैसे से टूटी नाली, खुले मेन होल के ढ़क्कन को दुरुस्त कराया जाएगा। वर्तमान में नगर में कुल 550 पोल है। इस पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। कई पोल पर लाइट फ्यूज है। जिसे बदलवाया जाता है। राज्य व केंद्र से जो धनरा...