रुडकी, अक्टूबर 13 -- तीन लोगों ने ट्रेडिंग कंपनी बनाकर लक्सर के युवक से हर महीने 15 फीसदी रिटर्न देने का वादा किया। युवक व उसके परिचितों ने 50 लाख से ज्यादा की रकम कंपनी में लगा दी, पर उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला। युवक ने तीनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर ओम सिंह, शक्ति सिंह और मंजीत गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...