सहारनपुर, जून 16 -- गंगोह। कोतवाली पुलिस ने दो शातिर तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से 500 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत पचास लाख रुपये बताई जा रही है। कार व दो मोबाइल सीज कर दिए है। कोतवाली पुलिस ने पशु पैठ तिराहे के पास से कार सवार लोगों को रोककर तलाशी ली तो उनसे 500 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसे उन्होंने बेचने को ले जाने की जानकारी दी। आरोपियों को पुलिस कोतवाली ले आई। दोनों पड़ोसी जनपद शामली के थाना कैराना अंतर्गत गांव भूरा निवासी सादिक पुत्र सालिम व गोगवान निवासी मुनव्वर हसन पुत्र युसूफ बताए है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में काफी मुकदमे दर्ज है। स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली टीम में एसआई राहुल शर्मा, एचसी राहुल, अमित, सचिन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...