मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- नई मंडी कोतवाली की रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज में 50 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जलाकर मारने का प्रयास भी किया। क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कालोनी निवासी वैशाली पंुडीर की शादी 2024 में हरियाणा के गुरुग्राम निवासी कपिल राघव के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करने लगे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जंगल में बने फार्म हाउस में छोड दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। 21 अगस्त 2025 को पति व अन्य ससुरालियों ने उसकी गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों...