गंगापार, सितम्बर 24 -- विकास खण्ड मेजा के परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मेजाखास स्थित लक्ष्मीनारायण इंटर कालेज के खेल मैदान पर आयोजित की गई। जिसमें मौजूद रहे, शिक्षक नेता जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी अवनीश मिश्र ने हरी झण्डी दिखाकर खेल कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय उसकी का छात्र मोनू व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ की रागिनी, सौ मीटर बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम रहीं। बालक वर्ग में सौ मीटर की दौड़ में पीएस मेजा का छात्र वसीम अव्वल रहा। यूपीएस सौ मीटर की दौड़ में पथरा का शशि अव्वल रहा। दो सौ मीटर की दौड़ में यूपीएस पथरा का आकाश व चार सौ मीटर की दौड़ में यूपीएस पिपरांव का छात्र गुलाब अव्वल रहा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र ने अव्वल बच्चों को पुरस्कार प्रदा...