पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। चौधरी निहाल सिंह डिग्री कालेज ऐमी में कालेज स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 50 मीटर दौड़ में उवैश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में चौधरी निहाल सिंह पब्लिक स्कूल, इंटर कालेज, डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि बीएसए रोशनी सिंह, सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह ने क्रीड़ा प्रतियोगिता का फीता काटकर और मशाल सौंपकर शुभारंभ किया। गत वर्ष की चैंपियन छात्रा प्रिया यादव और अंशिका ने मशाल लेकर पूरे मैदान का एक चक्कर लगाया। बीएसए रोशनी सिंह ने कहा कि खेलने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है। यह हमारे हृदय और श्वसन प्रणाली को मजबूत बनाता है। पहले दिन चौधरी जगवीर सिंह प्रेमवती स्मृति ...