कोटद्वार, सितम्बर 19 -- राजकीय हाई स्कूल कोटड़ीसैण में गुरुवार को रिखणीखाल विकास खंड के न्याय पंचायत ढौंटियाल की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पचास मीटर दौड़ बालक वर्ग में मंजीत व बालिका वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान शांति देवी, प्रभारी समन्वयक सुदीप आर्य व क्रीड़ा समन्वयक राजेश रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने वाले विद्यार्थियों को जीवन में अवश्य सफलता मिलती है। तत्पश्चात आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत पचास मीटर दौड़ बालक वर्ग में मंजीत व आयुष, चार सौ मीटर दौड़ में आरूष प्रथम, सौरभ द्वतीय एवं रितिका तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग पचास मीटर दौड़ म...