प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में एक महीने की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 15 मई से शुरू होने जा रही है। जिसमें शास्त्रीय गायन व वादन का प्रशिक्षण लेने के लिए सबसे ज्यादा पचास बच्चों ने पंजीकरण कराया है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली व लखनऊ से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जो 15 मई से लेकर दस जून तक बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को समापन पर प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। जबकि 26 मई से छह दिनों तक होने वाली चित्रकारी कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए बीस बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...