जमुई, दिसम्बर 10 -- झाझा । निज प्रतिनिधि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली बच्चों का अपार आईडी बनाया जा रहा है, जिससे छात्रों की पूरी शिक्षा यात्रा ट्रैक करने में आसानी हो सके। कई विद्यालयों की ओर से अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरती जा रही है। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र लिख कर शत प्रतिशत बच्चों का अपार कार्ड बनाने का निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि हर हाल में कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के छात्रों का अपार आईडी बना लें। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के बीईओ और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है। निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करते हुए निर्धारित समयावधि में बच्चों का अपार आईडी बनाने को कहा गया है। बता दें कि अभी झाझा प्रखंड में लगभग पचास प्रतिशत बच्चों का अ...