भभुआ, सितम्बर 15 -- वीर नवचंडिका दल चित्रगुप्त मंदिर के पास बनवा रहा है मां की प्रतिमा वार्ड 22- 23 में स्थापित मूर्ति के पास दसमी के दिन चलता है भंडारा ग्राफिक्स 05 हजार ग्रामीण बच्चों में वितरित की जाती है पाठ्य सामग्री 65 वर्षों से की जा रही है माता रानी की पूजा-अर्चना (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। वीर नवचंडिका दल पूजा समिति के पूजा पंडाल में इस साल 85 मुंड व सौ भुजाओं वाली मां दुर्गा का भक्त दर्शन करेंगे। हालांकि समिति के सदस्यों ने इस वर्ष 108 मुण्ड तथा 216 भुजाओं वाली प्रतिमा निर्माण करवाने का फैसला किया था। लेकिन, जगह के अभाव में इसका दायरा कम कर दिया गया। मूर्तिकार 85 मुंड व 108 भुजाओं वाली मां की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं। मूर्ति बनकर तैयार है। रंग-रोगन करने और सजावट का काम बाकी है। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि प्र...