औरंगाबाद, अगस्त 9 -- रफीगंज प्रखंड के ऐतिहासिक पचार पहाड़ पर सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को विशाल धार्मिक मेला लगा। भारतीय नगर ग्राम विकास संघ ने मेला कार्यालय का शुभारंभ किया। पूर्व मुखिया संदीप सिंह समदर्शी, चंद्रेश्वर भगत, राजेंद्र यादव और प्रमोद यादव ने फीता काटकर मेला का आगाज किया। समदर्शी ने पचार मेला और रक्षाबंधन की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। संघ के सदस्यों ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर यहां धार्मिक मेला लगता आ रहा है। विभिन्न जगहों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने पहाड़ की गुफा में लहंगावीर बाबा और शिखर पर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। बताया गया कि यह मेला हजारों लोगों की आस्था का भी केन्द्र है। हजारों भाई, बहन भी मेले में घूमने आए और खरीदारी की। कहा कि सावन पूर्णिमा का दिन धार्मिक रूप ...