बागेश्वर, नवम्बर 8 -- धरमधर, कांडा, संवाददाता। जिले में इन दिनों रामलीला मंचन जारी है। पचार की रामलीला में लंका दहन, धरमघर में ताड़का वध व कांडा में वनवास का मंचन किया गया। रामलीला मंचन देखने के लिए दर्शक देर रात तक बैठ रहे हैं। रामलीला कमेटी किड़ई पचार (रंगीली-नाकुरी) के जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में शुक्रवार की रात आयोजित रामलीला में लंका दहन का मंचन किया गया। इसके बाद विभीषण रावण को समझाने का प्रयास करते हैं, लेकिन घमंड में चूर रापण उसे ताल मारकर घर से निकाल देता है। विभीषण राम की शरण में आ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...