घाटशिला, अप्रैल 28 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहूलिया पंचायत अंतर्गत पचांडो गांव में रविवार की सुबह हल्की हवा चलने के कारण गांव के अंदर दो जर्जर बिजली के पोल गिर जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई। जहां एक बिजली पोल प्रभात बारीक के घर ऊपर लगे टीना शेड में गिर गया तथा दूसरा बिजली पोल गांव के बीच सड़क में गिर पड़ा। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली का पोल गिरने के समय सड़क पर कोई यातायात नहीं कर रहा था नहीं तो बड़ी हादसा घट सकता था। बताया गया की प्रभात बारीक के घर के ऊपर पोल गिरने से उनको हजारों रुपया का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया यह बिजली का पोल काफी वर्षों पुरानी है तथा जर्जर हो चूका था। इसी कारण दोनों पोल एक साथ गिर गया। सूचना पाकर जगन्नाथपुर पावर स्टेशन के लाइनमेन दिनेश घोष अपना टीम के साथ मौके पर पहुंचे...