मधुबनी, जनवरी 14 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पचही गांव स्थित प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर पर बुधवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ की भव्य शुरुआत हुई। इस अवसर पर पचही गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर से विहंगम कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा महायज्ञ परिसर से शुरू होकर पचही सिद्धपीठ चामुंडा स्थान स्थित ख्यातिलब्ध पोखरा तक गई। चामुंडा स्थान पोखरा में पंडित-पुरोहितों की मौजूदगी में कलश में पवित्र जल भरा गया। इस कलश शोभायात्रा में 108 नवयुवतियों संग-संग सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा में शामिल अधिकांश श्रद्धालु पीले एवं लाल वस्त्र पहन रखे थे। सभी श्रद्धालु नंगे पांव ही चल रहे थे। शोभायात्रा का परिभ्रमण पचही गांव के विषहारा स्थान, काली स्थान सहित विभिन्न मोहल्लों में कराया गया। यह शोभायात्रा जिस मार्ग से निकली उधर ही भ...