मधुबनी, नवम्बर 16 -- मधेपुर,निज संवाददाता।मधेपुर प्रखंड के पचही गांव स्थित इमामबाड़ा के पास एक परिसर में रविवार को तैयारी समिति की बैठक हुई। इसमें मदरसा इस्लामिया नूरिया पचही के प्रांगण में होने वाले 37वां दो दिवसीय उर्स मुबारक को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद मौलाना रुस्तमुल कादरी ने की। मौलाना मुफ़्ती अब्दुल जलील साहब रहमतुल्लाह अलैह की याद में 23 एवं 24 नवंबर को दो दिवसीय उर्स सह जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन मदरसा इस्लामिया नूरिया पचही के प्रांगण में होगा। सेवानिवृत्त प्राचार्य मौलाना रुस्तमुल कादरी ने कहा कि इस दो दिवसीय उर्स सह जलसा-ए-दस्तारबंदी में बिहार सहित देश के विभिन्न भागों के सुप्रसिद्ध मौलानाओं को तकरीर के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि उर्स-ए-पाक के शुभ अवसर पर मदरसा के चार छात्रों की दस्त...