बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिटी। छावनी थानाक्षेत्र के पचवस गांव में पारिवारिक विवाद के बाद एक अधेड़ ने प्लास्टिक की जालीदार बोरी से फांसी लगा ली। ग्रामीणों के अनुसार, घटना बीती रात तालाब के किनारे हुई। घटनास्थल पर अधेड़ का जूता और शाल मिला। छावनी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि अधेड़ का शव पेड़ की डाल से संदिग्ध हाल में लटकता मिला। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कोमरे निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू (47 वर्ष), पुत्र चंद्रिका सिंह के रूप में हुई है। शैलेंद्र का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटकता मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम शैलेंद्र की परिजनों से किसी बात...