सीवान, जून 17 -- नौतन,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचलखी उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में चोरों ने विद्यालय के गेट व प्राचार्य कक्ष का ताला काटकर इनवर्टर व बैटरी की चोरो कर लिया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका रेनु तिवारी ने लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को देखकर सूचित करते हुए मार्ग दर्शन देने की देने की बात कही है। रेणु तिवारी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 13 जून 2025 को जब विद्यालय का दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि विद्यालय के गेट ताला व प्राचार्य कक्ष का ताला काटकर इनवर्टर व बैटरी की चोरी कर लिया गया है। इसके पूर्व में भी चोरों द्वारा 26 अप्रैल 2025 को विद्यालय में लगे समरसेवल पम्प का ढक्कन हटाकर मोटर व तार की चोरी कर ली गई है। विद्यालय में बार - बार चोरी की घटना से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस...