औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- हसपुरा प्रखंड के पचरुखिया बाजार के धमनी रोड में मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र का प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुणाल कामाख्या नारायण और प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल और संचालन शिक्षक सुधीर कुमार ने किया। केन्द्र के संचालक रौशन कुमार और सुमंत कुमार ने अंगवस्त्र, माला और गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का सम्मानित किया। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि युवाओं को सरकार ने एक नया अवसर दिया है। प्रशिक्षण लेने वाले युवक एवं युवतियां समाज सेवा के साथ अपनी दक्षता से आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की इस लाभकारी योजना से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ उठान...