सीवान, जुलाई 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार तक 41 हजार 4 सौ 48 गणना प्रपत्रों के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। जो कुल मतदाता 1 लाख 51 हजार 2 सौ 44 मतदाताओं का करीब 27 फीसदी है। हालांकि 26 जुलाई से पहले सौ फीसदी सत्यापन का कार्य पूरा करने के लिए बीडीओ वैभव शुक्ल के नेतृत्व में बीएलओ और सहायक बीएलओ के अलावा अतिरिक्त मानव बल भी लगाया गया है। जो सत्यापित गणना प्रपत्रों को लगातार निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार जिन मतदाता का नाम साल 2003 के मतदाता सूची में था, उनसे कोई भी दस्तावेज लेने की आवश्यकता नही है। बल्कि उनका सिर्फ भौतिक सत्यापन कराकर आवेदन को अपलोड करना है। जबकि यदि मतदाता का जन्म 1 जुलाई 1987 से पूर्व है, तो ...