सीवान, दिसम्बर 25 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीसीकी बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख तारा देवी ने की। इस दौरान बैठक में मौजूद सदस्यों ने पीएचडी और स्वच्छता विभाग से सम्बन्धित कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर शोर-किया। सदस्यों का कहना था कि पीएचईडी विभाग की शिथिलता के कारण पंचायतों में नल-जल योजना की स्थिति बदतर हो गई है। परिणामस्वरूप, अधिकांश वार्डों में लगी जलमीनारों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है। वहीं स्वच्छता से संबंधित कर्मियों की मनमानी से अधिकांश पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव की केवल खानापूरी हो रही है। बीडीओ के अविलंब शिकायतों की निपटारा करने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। इसके बाद बैठक में पुरानी योजनाओं की समीक्षा और नए योजनाओं का चयन किया गया। मौके पर बीडी...