सीवान, अगस्त 30 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार से शुद्ध पानी की जगह दूषित पानी की सप्लाई होने से पचरुखी के लोगों में हाहाकार है। जबकि गंदे पानी का सेवन करने से लोगों के बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी मंडराने लगा है। उक्त जलमीनार से करीब एक हजार से ज्यादा लोगों के घरों में पानी का सप्लाई होता है। जिसमें आम जनता से लेकर अधिकारी भी शामिल हैं। इसमें अधिकांश ऐसे परिवार हैं, जो सिर्फ व सिर्फ सप्लाई के पानी पर ही निर्भर हैं। ऐसे में करीब दो हफ्तों से लोगों के नलों से शुद्ध पानी की जगह गंदगी युक्त दूषित पानी टपकने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोग अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, हर जगह से उन्हें सिर्फ समाधान का आश्वासन ही मिल रहा है। प्रमुख तारा देवी ने बताया कि जलमीनार से होने वाली गंदे पानी...