सीवान, अक्टूबर 8 -- पचरुखी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष रूप से सम्पन कराने की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं व मतदान केंद्रों को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर चुकी है। पचरुखी पुलिस ने अबतक 3 सौ 1 चिन्हित लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है। जबकि चुनाव प्रभावित करने वालों को चिन्हित करने का सिलसिला अभी जारी है। वहीं पुलिस चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के संभावनाओं को देखते हुए तीन चिन्हित लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को भेज चुकी है। जबकि, पुलिस अभी भी चिन्हित लोगों पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। ताकि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराया जा सके। इधर 110 बड़हरिया विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ वैभव शुक्ल प...