सीवान, मई 22 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सीवान-छपरा रेलखंड पर सोनापीपर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के लाख कोशिश व पूछताछ के बाद भी मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इधर घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम पुलिस को सोनापीपर गांव के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। अब जहां मृत युवक की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों में दबी जुबान मृत युवक के बाहरी मजदूर ह...