सीवान, जनवरी 26 -- पचरूखी। सहायक सराय थाना परिसर में शनिवार को सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष धर्मेंद कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां फरियादी जमीन सम्बन्धित अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जहां पूर्व चल रहे एक मामले की निपटारा हो गया। वहीं पूर्व से कई विचाराधीन मामलों में सुनवाई की गयी। सीओ ने बताया कि जनता दरबार में पूर्व से चल रहे एक मामले का निपटारा हो गया। नए मामलों पर सुनवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...