सीवान, जनवरी 30 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार बाइक सवार समेत 5 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर गमहरिया बाजार के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार चालक समेत दो युवक जख्मी हो गए। जबकि, मोहमदपुर मोड़ के समीप तेज गति अनियंत्रित बाइक से गिरने के कारण दो बाइक सवार युवक जख्मी हो गए। वहीं, बुधवार की दोपहर सीवान-महाराजगंज मुख्यमार्ग पर चौमुखा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी मामलों में घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में थाना क्षेत्र के कोहरौता गांव निवासी अंकित शर्मा व छोटू कुमार व बरियारपुर गांव...