सीवान, नवम्बर 26 -- पचरुखी, एक संवाददाता। बाजार इन दिनों अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। बाजार की दोनों ओर दुकानदारों द्वारा अस्थायी शेड और टीन-टप्पर लगाकर पटरी पर कब्जा कर लेने से सड़क काफी संकरी हो चुकी है। वहीं ऑटोरिक्शा, ठेला और अवैध पार्किंग ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। परिणामस्वरूप बाजार में रोजाना घंटों तक जाम लगता है, जिससे स्थानीय लोगों से लेकर दूरदराज से आने वाले खरीदारों तक सभी परेशान रहते हैं। बाजारवासियों का कहना है कि जैसे ही कोई बड़ी गाड़ी बाजार में प्रवेश करती है, पूरा यातायात ठप पड़ जाता है। इस जाम की वजह से कई लोग खरीदारी के लिए जिला मुख्यालय की ओर रुख करने लगे हैं। भीड़भाड़ के समय, खासकर त्योहारों पर, स्थिति और अधिक बदतर हो जाती है। कई बार तो बाजार को पार करने में एक-एक घंटे का समय लग जाता है।स्वच्छ पेयजल और सार्...