सीवान, जुलाई 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 27 जून को थाने के घरथवलिया गांव में जमीन से जुड़े विवाद में हुई गोलीबारी और हत्या के मामले में पुलिस को अबतक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। लेकिन, पुलिस नामजद आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की कारवाई शुरू कर दी है। इस बीच गुरुवार को पुलिस निरीक्षक विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक व सहायक सराय के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपका दिया। पुलिस अब जल्द ही आरोपियों के घरों की विधिवत कुर्की जब्ती के लिए न्यायालय से वारंट हासिल करने की तैयारी में जुटी है। बता दें कि 27 जून को घरथवलिया गांव में दो पक्षों के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में एक पक्ष के बाप-बेटों ने दूसरे पक्ष के तीन सगे भाइयों पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबार...