सीवान, अगस्त 13 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित चार पंचायतों में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत संवाद कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम को एलईडी टीवी पर प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में करीब 5 सौ से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं की मौजूदगी थी। इस दौरान बीडीओ वैभव शुक्ल के अलावा बिजली कंपनी के एसडीओ अभय मौर्या और जेई अमित कुमार ने भी उपभोक्ताओं को 1 सौ 25 यूनिट फ्री बिजली की योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। बीडीओ ने उपभोक्ताओं को बताया कि कैसे हम बिजली से होने वाले बचत के पैसों को पढ़ाई पर खर्च कर अपने बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में लाभान्वित उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री से रूबरू कराने के लिए प्रखंड के चार पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ...