औरंगाबाद, जून 23 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ के गोबरदहा में सोमवार को बिहार पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त छापेमारी में दो शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद की गई है। इनमें एक प्रेशर आईईडी और एक कमांड आईईडी शामिल है। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ये विस्फोटक लगाए थे। सतर्कता और सावधानी के साथ की गई तलाशी के दौरान इन विस्फोटकों को बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई न होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस की लगातार छापेमारी से नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है और उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...