सीवान, अक्टूबर 12 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के नगर पंचायत पचरुखिया टोला स्थित नया प्राथमिक विद्यालय में वर्षों से गंभीर समस्याएं बनी हुई हैं। बरसात के दिनों में स्कूल परिसर और आसपास के इलाके में जलजमाव हो जाता है, कभी-कभी घुटनों तक पानी भर जाता है। स्कूल के पास स्थित पोखरा में लगातार पानी जमा रहने के कारण बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल बनता है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल तक पहुंचने का सड़क मार्ग न होने के कारण बच्चों को आने-जाने में कठिनाई होती है। इसके अलावा, विद्यालय में न बाउंड्री वॉल है और न ही पर्याप्त मूलभूत सुविधाएँ, जिससे सुरक्षा और स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग सुनील कुमार यादव, राज किशोर, शैलेश कुमार यादव, गोविंदा शाह, राजा यादव, रोहित कुमार गोलू यादव और विश्वनाथ कुमार ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा और ...