औरंगाबाद, अक्टूबर 6 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ के लडूईया जंगल में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 47 डेटोनेटर तार बरामद किए गए। एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस को जान-माल की हानि पहुंचाने के उद्देश्य से डेटोनेटर तार बिछाए थे। बरामद तारों को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की लगातार छापेमारी और निगरानी के कारण नक्सली क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं। नक्सल गतिविधियां अब समाप्ति के कगार पर हैं और उनका मनोबल गिर चुका है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नक्सलियों की साजिश नाकाम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के रूप में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...