बेगुसराय, जून 26 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेगूसराय-वीरपुर पथ स्थित पचम्बा गांव से वास्तु विहार कॉलोनी होते हुए बेगूसराय प्रखंड कार्यालय की ओर जानेवाली सड़क पर कई जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। यह सड़क पचंबा गांव से बेगूसराय ब्लॉक की तरफ स्टेट हाईवे-55 को जोड़ती है। चार साल से इस सड़क की बदहाली को देखने वाला कोई नहीं है। यह सड़क मटिहानी विधानसभा क्षेत्र स्थित पचंबा गांव होते हुए वास्तु विहार से चंदवारा गांव से होते बेगूसराय ब्लॉक को जोड़ती है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के बाद बाजार समिति के समीप रोड ब्लॉक के दौरान इसी सड़क से आमजन व प्रशासनिक अधिकारी भी जाते-आते हैं। वास्तु विहार में रहने वाले मलयज कुमार, दीपक कुमार, एस.के. पाण्डेय आदि का कहना है कि इस रोड की स्थिति चार वर्षों से खराब है। आए दिन हो रहे हादसों का खामियाजा राहगीरों ...