गिरडीह, दिसम्बर 13 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह (चंदनडीह ) में शुक्रवार को दिल को झकझोर कर देनेवाली घटना सामने आई है। यहां एक चार वर्षीय मासूम बच्चा ऋषि वर्मा पिता राजन कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के ननिहाल के सदस्य मौके पर पहुंचे ओर मामले की जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को दी। घटना के बाद जहां परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है वहीं पचम्बा थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। ऋषि की मौत की सूचना के बाद ऋषि के नाना सुरेश प्रसाद महतो, मां ममता देवी ने ऋषि की हत्या किये जाने का आरोप उसके पिता राजन कुमार, दादा अर्जुन महतो, दादी जितनी देवी समेत अन्य लोगों पर लगाया है। कहा कि ऋषि के पिता राजन और मां ममता देवी के बीच पिछले एक साल से अधिक समय से वि...