गिरडीह, सितम्बर 21 -- पचंबा, प्रतिनिधि। पचम्बा-जमुआ सड़क की हालत इन दिनों बहुत ही खराब हो गई है। सड़क पर कई गड्ढे बन गए हैं। रेलवे पुल के पास तो महीनों से समस्या विकराल बनी हुई है लेकिन बाकी जगहों पर भी अब चलना मुश्किल हो गया है। कुछ दिन पूर्व नाले के करीब जमीन धंस गयी थी। साथ ही कई जगह गड्ढे हैं जिसमें रोज दुर्घटना होती है। शनिवार रात एक ट्रक इसी सड़क से गुजर रही थी और गड्ढे मे फंस गई। जिसके बाद सड़क में जाम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया ज़ब से रेलवे पुल का निर्माण हुआ है तब से यह रोड अभिशाप बन गया है। हर समय यह सड़क खराब ही रहती है। पुल के पास हमेशा पानी जमा रहता है। हाल के दिनों में यह सड़क कम गड्ढा ज्यादा हो गया है जिस जगह ट्रक फंसा है वहां पूर्व में जमीन धंस चुकी है। जिसका निर्माण कराया गया लेकिन फिर उसी जगह पर ट्रक धंस गया। ...