गिरडीह, अगस्त 2 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के मेन रोड में सोनी वॉच नामक मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में गुरुवार रात चोरी हो गई। चोर ने पूरी चालाकी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार के अनुसार, चोरी से पहले चोर ने दुकान के सामने प्लास्टिक लगा दिया, ताकि किसी राहगीर को शक न हो। इसके बाद उसने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर ने दुकान से करीब 25 स्मार्ट वॉच, 30 ईयर बड्स, 2 पावर बैंक और लगभग 15,000 नकद चुरा लिया। इसके अलावा ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिए गए 10 से ज्यादा मोबाइल फोन भी चोरी हो गए। हालांकि दुकानदार की सूझबूझ से नए मोबाइल फोन घर पर रखे गए थे, जिससे वे चोरी होने से बच गए। दुकानदार मो निसार ने कहा कि कुल मिलाकर उसे लगभग Rs.70,000 का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ह...