गिरडीह, अप्रैल 28 -- पचम्बा। पचम्बा थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग तालाब में डूबने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि दोनों की मौत कैसे हुई यह पुलिस जांच कर रही है। पहली घटना पेठियाटांड़ के सोना आहार तालाब में हुई। जहां गांव के ही गुड्डू साव का शव तैरता हुआ रविवार सुबह पाया गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह खबर फैल गई। बताया जाता है 40 वर्षीय गुड्डू पचम्बा चौक पर ठेला लगाता था। शनिवार शाम तालाब की तरफ गया था जिसके बाद सुबह उसका शव तालाब में मिला। गुड्डू तालाब में गिर गया या किसी ने विवाद में उसकी हत्या कर दी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी घटना में पचम्बा थाना क्षेत्र के खरियोडीह डैम में रविवार अहले सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव को पानी ...