चतरा, अप्रैल 14 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि । पचमो-चौपारण सड़क को पीडब्ल्यूडी में बदलने की मांग ग्रामीणों ने सरकार से किया है। वर्तमान समय में सड़क आरईओ विभाग में है। जिसके चलते समय से मरम्मत कार्य नहीं हो पाता है। सड़क की चौड़ाई आवश्यकता के अनुकूल नहीं है। जिसके कारण वाहनों का परिचालन में समस्या होती है। करीब 15 वर्षों के बाद सड़क की मरम्मती कार्य किया गया है। इसके पहले सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। वर्तमान समय में सड़क को आरईओ विभाग से बनाया गया है। लेकिन ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं है। ग्रामीण ने बताया कि सड़क जबतक पीडब्ल्यूडी में परिवर्तित होकर निर्माण कार्य सह मजबूतीकरण नहीं होगा तबतक मयूरहंड का विकास नहीं हो सकता है। इस सड़क की मांग सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल ने विधान सभा के शून्यकाल स्तर में किया था। बतादें कि यह सड़क इटखोरी-जिहू से चौपारण ए...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.