सिद्धार्थ, नवम्बर 11 -- डुमरियागंज। पावर कॉर्पोरेशन के निर्देश पर विद्युत वितरण खंड कार्यालय डुमरियागंज ने क्षेत्र के अधिक विद्युत हानि वाले फीडर के रूप में पथरा क्षेत्र के पचमोहनी को चयनित किया है। जिस पर अब विभाग विशेष ध्यान देकर सभी परिवर्तक व उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना बनाई है। डुमरियागंज उपखंड के अंतर्गत संचालित उपकेंद्रों से संबद्ध सबसे अधिक विद्युत हानि के रूप में पचमोहनी फीडर को चयनित किया गया है। जिसे सर्वे के उपरांत चिन्हित किया गया। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया की सभी ट्रांसफार्मर संग प्रत्येक उपभोक्ता के घर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। इसके पूर्व जांचकर भार वृद्धि, घरेलू कनेक्शन के नाम पर व्यवसायिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन, बिलों में कमी होने पर तत्काल दूर करते हुए त्...