चंदौली, फरवरी 3 -- चंदौली, संवाददाता। अलीनगर थाने की पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पचफेड़वा के पास हाईवे पर चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह डीसीएम वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। तस्कर पंजाब निर्मित शराब को लेकर बिहार जा रहे थे। इसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये है। इसका खुलासा रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आदित्य लांग्हे ने किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। तभी मुखबिर ने डीसीएम से शराब वाराणसी के रास्ते बिहार ले जाने की सूचना दी। इसपर पुलिस टीम ने पचफेड़वा से चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन को रोक...