गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश पर मंगलवार को सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचपड़वा में छात्रों के बीच यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया। उस दौरान छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने व वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है व अपनी यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा कैसे की जा सकती है के बारे बताया गया। उस दौरान बताया गया कि सड़क पर वाहन चालकों को मोबाइल का उपयोग पूरी तरह वर्जित है। उसके साथ हिट एंड रन एवं गुड सेमेरिटन के बारे में बताया गया। यातायात कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा टीम के द्वार...