संतकबीरनगर, सितम्बर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लॉक के पचपोखरी गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमित सामने आई है। शिकायत की जांच में तथ्य प्रकाश में आने के बाद डीएम आलोक कुमार ने ग्राम प्रधान से साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण तलब किया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पचपोखरी गांव निवासी आफताब आलम, तुफ़ेल, इबरार खान ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर गांव में हुए विकास कार्यों में अनियमितता किए जाने की शिकायत की। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि ग्राम प्रधान ने अपने खाते में 49 हजार 902 रुपए मजदूरी का भुगतान कर लिया गया है। बाजार में पिच रोड से सब्बीर की दुकान तक इंटरलॉकिंग कार्य बिना कराए ही भुगतान ने लिया गया। छेदी मनिहार के घर से निजामुद्दीन मियां के घर तक सायफन नाली निर्माण बिना कराए ही भुगतान के लिया गया। इस...