हाजीपुर, सितम्बर 7 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बेलसर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एक बंद घर को निशाना बनाया गया। ग्रामीण लाल बाबू साह के घर से लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी। चोरों ने स्थानीय निवासी लाल बाबू साह के घर से पानी का मोटर, चांदी के आभूषण, बर्तन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार गृहस्वामी कोलकाता में व्यवसाय करते हैं। बेटी की नौकरी पटना में लगने के कारण वह इन दिनों गांव आए हुए थे,लेकिन घटना के समय पटना में मौजूद थे। सुबह ग्रामीणों ने उन्हें फोन कर घर में चोरी की सूचना दी। सूचना पर बेलसर पुलिस ने मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि गृहस्वामी के लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। तथा इस घटना में शामिल चोरों का पता लगाया जा रहा है। ...