लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- पीएम श्री स्कूल पचपेड़ी में नए बने दो अतिरिक्त कक्षों, बाल वाटिका, आईसीटी लैब, एलबीडी लैब और दिव्यांग शौचालय का बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशांक वर्मा ने लोकार्पण किया। इसके साथ ही मिशन शक्ति के पांचवें चरण की जानकारी दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नवनिर्मित आईसीटी लैब में बच्चों के लिए कंप्यूटर, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश आदि का बेहतर प्रबंध है। विधायक और बीईओ ने बच्चों को संबोधित करते हुए लगन के साथ पढ़ाई करने को प्रेरित किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक रूपसिंह यादव ने सबका स्वागत किया। इसमें प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित रमेश कुमार, निर्मल चतुर्वेदी, नेहा चतुर्वेदी, वैभव पांडे, अभिषेक बाजपेई, रवींद्र संतोष आदि टीचर व ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...