बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- बलरामपुर‌,संवाददाता पचपेड़वा व तुलसीपुर ब्लॉक क्षेत्र के जहानडीह गांव के प्रधान 7 से 11 दिसंबर तक महाराष्ट्र में एक्सपोजर विजिट करेंगे। डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने बताया कि इस यात्रा से पंचायत स्तर पर नवीन प्रयोगों को समझने और क्षेत्र में बेहतर कार्य योजना बनाने में मदद मिलेगी। डीपीआरओ के मुताबिक यह एक्सपोजर विजिट से जिलों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को देशभर में विकसित हो चुके पंचायत मॉडल, ग्रामीण विकास प्रथाओं और नवाचारों का प्रत्यक्ष अध्ययन कराया जाता है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के उन क्षेत्रों का दौरा करेगा, जहां पंचायत स्तर पर स्वच्छता, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, महिला समूहों की आर्थिक गतिविधियों, डिजिटल शासन और ग्राम विकास के सफल मॉडल लागू हैं। डीपीआरओ ने बताया कि एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य अधिकारि...